झारखण्ड: चम्पाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार शुक्रवार को होगा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन के बिरसा मंडप में शाम चार बजे समारोह में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। हालांकि नए चेहरों को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
इसी बीच मंत्रिमंडल में दुमका के विधायक तथा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को नए चेहरे के रूप में स्थान मिल सकता है। बताया जा रहा है कि झामुमो के साथ कांग्रेस में भी हेमंत मंत्रिमंडल में सम्मिलित विधायकों के नाम पर सहमति बन गई है। फेरबदल की संभावना काफी कम है। बदलाव नहीं होता है तो कांग्रेस कोटे के रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल मंत्री पद पर बने रहेंगे। हालांकि 12वें मंत्री को लेकर सस्पेंस कायम है। हेमंत और रघुवर सरकार में मुख्यमंत्री समेत 11 ही मंत्री रहें।
मालूम हो कि आठ फरवरी को ही चम्पाई मंत्रिमंडल का विस्तार होना था। राजभवन में तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन कांग्रेस में मंत्रियों के नाम पर सहमति नहीं बन पाने के कारण इसे टाल दिया गया था। चम्पाई के साथ दो मंत्री आलमगीर आलम तथा सत्यानंद भोक्ता शपथ ले चुके हैं। पुराने मंत्रियों में बदलाव नहीं किया गया तो झामुमो से बसंत सोरेन के अलावा जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी तथा हफीजुल हसन को शपथ दिलाई जा सकती है।
वहीं गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में प्रस्तावित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक स्थगित कर दी गई। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति होनी थी। संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को शपथ ग्रहण के बाद यह बैठक होगी।