गणतंत्र दिवस की तैयारियों ने पकड़ी रफ़्तार, गोपाल मैदान में दिखेगा जोश, 24 को फुल ड्रेस रिहर्सल

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : लौहनगरी में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के दिशा-निर्देशों के बाद आज से परेड का विधिवत पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस बल और युवाओं का जोश देखने लायक होगा।

मैदान में उतरी टुकड़ियां, पुलिस लाइन में गूंजी कदमताल
​मंगलवार से शुरू हुए इस रिहर्सल में विभिन्न सुरक्षा बलों और छात्र संगठनों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। परेड को व्यवस्थित और अनुशासित बनाने के लिए अधिकारी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं।

रिहर्सल में शामिल टुकड़ियां
​जैप-6 : एक प्लाटून
​जिला पुलिस बल: दो प्लाटून
​जिला गृह रक्षक : एक प्लाटून
​NCC (ब्वॉयज व गर्ल्स): दो प्लाटून
​स्काउट एंड गाइड: दो प्लाटून

रिहर्सल का पूरा शेड्यूल: पुलिस लाइन से गोपाल मैदान तक
​प्रशासन ने रिहर्सल को चरणों में बांटने की योजना बनाई है ताकि अंतिम दिन तक प्रदर्शन में पूरी सटीकता आ सके।
​20 और 21 जनवरी को अभ्यास कार्यक्रम पुलिस लाइन, गोलमुरी में आयोजित किया जाएगा। यहां मुख्य रूप से तालमेल और मार्च पास्ट की बारीकियों पर ध्यान दिया जा रहा है। 22 जनवरी को अभ्यास का स्थान बदलकर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर कर दिया जाएगा, जहां मुख्य समारोह होना है। 24 जनवरी (फुल ड्रेस रिहर्सल) यह सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा। गोपाल मैदान में ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी जवान अपनी पूरी वर्दी और साजो-सामान के साथ हिस्सा लेंगे।

DC और SSP करेंगे संयुक्त निरीक्षण
​24 जनवरी को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सुरक्षा और अनुशासन का कड़ा मानक तय किया गया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान टुकड़ियों के प्रदर्शन, राष्ट्रगान के साथ समन्वय और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाला मुख्य समारोह त्रुटिहीन और गरिमामय हो।

Share This Article