जमशेदपुर : लूटकांड के दो मामलों में कदमा थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 25 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे शास्त्रीनगर स्थित मल्कित होटल के पास स्थानीय निवासी करन छयान सड़क से होकर गुजर रहे थे। उसी दौरान दो युवकों ने डरा-धमकाकर उनसे मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गया। करन छयान के बयान पर कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मोबाइल और पर्स बरामद कर लिया है। वहीं दूसरी घटना कदमा बाजार में एक चाउमिन दुकान के पास घटी। 24 दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे सूमो महानंद को बाइक से चोट लग गई थी। तभी दो युवक आये और उन्हें डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाने की बात कही। युवकों ने सूमो महानंद की बाइक ली और धक्का लगाने के बहाने बाइक लेकर फरार हो गए। इस घटना में पुलिस ने उलियान के रहने वाले अमनलाल और रामजनम नगर के सोनू यादव को गिरफ्तार करते हुए बाइक भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस दोनों कांडो में गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई कर रही है।