Homeदेशराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने G-20 समिट में शामिल सभी अतिथियों का...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने G-20 समिट में शामिल सभी अतिथियों का किया स्वागत

देश : राजधनी दिल्ली में जी–20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है और इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि भारत की जी–20 की अध्यक्षता का विषय ‘वसुधैव कुटुंबकम – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ है। ये टिकाऊ, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए एक वैश्विक रोडमैप को दर्शाता। बता दें कि जी–20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र परिसर भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली में 18वें जी–20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले जी–20 देशों के सभी प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है। भारत की जी–20 प्रेसीडेंसी थीम, ‘वसुधैव कुटुंबकम – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ है, जो टिकाऊ, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए एक वैश्विक रोडमैप है। मैं जी–20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों को इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में उनके प्रयासों में सफलता की कामना करती हूं।

मालूम हो कि G–20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं।

Most Popular