Homeदेशतीन राज्यों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पांच दिवसीय दौरा आरंभ

तीन राज्यों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पांच दिवसीय दौरा आरंभ

मिरर मीडिया :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन से सात जुलाई तक कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र का दौरा करेंगी। इस दौरान वह दो दीक्षा समारोहाें में भी भाग लेंगी और कमजोर जनजातियों के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन द्वारा रविवार को जारी एक बयान में दी गई ।राष्ट्रपति भवन द्वारा बताया गया की सोमवार को कर्नाटक के मुड़ेनहल्ली में मानव उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रपति श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षा समारोह में भाग लेंगी। जिसके बाद वह शाम को राज्य के राजभवन में विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी ।
बता दें कि चार जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मू हैदराबाद में अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के समापन समारोह में भाग लेंगी और समारोह को संबोधित करेंगी । साथ ही गुरूवार को मुंबई के राजभवन में अपने सम्मान में महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगी।
वहीं अब कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुरी तैयारी हो चुकी है । साथ ही तीनों राज्यों में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए है ।

Most Popular