HomeUncategorizedप्रिगोझिन के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति पुतिन हो सकते है ...

प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति पुतिन हो सकते है शामिल? क्रेमलिन ने जारी किया बयान

विदेश : पिछले हफ्ते विमान दुर्घटना में वैगनार ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन समेत 10 लोगों की मौत के बाद रूस को जिम्मेदार बताया जा रहा है। हालांकि, इस पर क्रेमलिन की ओर से सफाई दे दी गई है। वहीं, इस बीच चर्चा होने लगी थी कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाएंगे।
बता दें कि क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वैगनर भाड़े के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।
मालूम हो कि इस घटना से दो महीने पहले प्रिगोझिन और उसके भाड़े के सैनिकों ने पुतिन के शीर्ष सैन्य कमांडरों के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया था। इसके बाद उन लोगों ने दक्षिणी शहर रोस्तोव पर नियंत्रण कर लिया था और राजधानी से 200 किमी पीछे लौटने से पहले मास्को की ओर बढ़ने लगे थे।
वहीं क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव से पूछा गया कि क्या व्लादिमीर पुतिन प्रिगोझिन के अंतिम संस्कार में भाग लेंगे तो उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति वहां मौजूद रहेंगे या नहीं इस पर कुछ खास विचार नहीं किया गया है। पेसकोव ने कहा कि क्रेमलिन के पास अंतिम संस्कार के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं थी और यह कार्यक्रम परिवार के अनुसार किया जा रहा है।
जांचकर्ताओं ने रविवार को कहा कि कुछ आनुवांशिक परीक्षणों से पुष्टि हुई है कि दुर्घटना में मारे गए 10 लोगों में प्रिगोझिन भी शामिल था। क्रेमलिन ने कुछ पश्चिमी राजनेताओं और टिप्पणीकारों के इस सुझाव को पूरी तरह से झूठ कहकर खारिज कर दिया है कि पुतिन ने बदला लेने के लिए प्रिगोझिन को मारने का आदेश दिया था।

Most Popular