HomeLPG GASLPG Gas Cylinder के कीमत में कटौती : इतने रूपये हुए कम

LPG Gas Cylinder के कीमत में कटौती : इतने रूपये हुए कम

Loksabha Election 2024 के मध्य में LPG गैस में राहत मिली है। बता दें कि 1 मई श्रमिक दिवस पर महंगाई का बोझ कम करते हुए LPG Gas Cylinder एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है।

19 रुपये कम की गई LPG Gas Cylinder के दाम

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG Gas Cylinder एलपीजी सिलेंडर के दामों में मामूली कमी की है। इसी के साथ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत आज से 19 रुपये कम हो गई है।

LPG Gas Cylinder के दाम दिल्ली में 1,745.50 रुपये

LPG Gas Cylinder के दामों में कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,764.50 रुपये से घटकर 1,745.50 रुपये हो गई है। मुंबई में नई कीमत 1,698.50 रुपये तय की गई। चेन्नई में कीमत 1,911 रुपये है, जबकि कोलकाता में 20 रुपये की कटौती के बाद यह कीमत 1,859 रुपये है। गैस सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती ग्लोबल ऑयल प्राइस में हालिया गिरावट के कारण आई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular