मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान बास्टी दिवस परेड में सम्मानित अतिथि के रुप में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ शामिल हुए। इस दौरान भारतीय सेना की तीनों अंगो के मार्चिंग दस्तो ने भी परेड में हिस्सा लिया और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायुसेना के राफेल विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल हुए।
वहीं इस मौके के पर प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस का सबसे बड़ा नागरिक व सैन्य सम्मान ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ दिया गया।
बता दें कि पेरिस के एलीजे पैलेस में आयोजित निजी रात्रि भोज में राष्ट्रपति मैक्रों ने उन्होंने यह सम्मान प्रदान किया। इसी के साथ मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए फ्रांस का भारतीय जनता की तरफ़ से आभार व्यक्त किया।
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह पुरस्कार भारत –फ्रांस की साझेदारी की भावना के प्रति सम्मान है।
दरअसल फ्रांस सरकार की तरफ से पूर्व में भी यह सम्मान विदेशी नेताओं और प्रमुख व्यक्तियों को दिया गया है। जैसे दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता सेनानी सेनानी व पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुतरस घाली।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री मोदी को हाल के हफ्तों में किसी दूसरे देश की तरफ से दिया गया यह दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है। जून 2023 में मोदी जी को मिस्र की सरकार ने ‘द ऑर्डर ऑफ द नील ’ दिया था । इसके पहले भूटान सराकर ने 2021 में और अमेरिका ने वर्ष 2020 में ‘ द लीजन ऑफ मेरिट’ सम्मान दिया था ।