डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोनमर्ग में श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर स्थित 6.5 किलोमीटर लंबी जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। यह सुरंग जिला गांदरबल में समुद्रतल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है, जो जम्मू कश्मीर के विकास में महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन के अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी का श्रमिकों के प्रति आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि देश और जम्मू कश्मीर की उन्नति के लिए जिन श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया, उनका योगदान अतुलनीय है। हमारे सात श्रमिक साथियों ने इस प्रक्रिया में अपनी जान गंवाई, लेकिन उनके संकल्प ने हमें काम पूरा करने में मदद की।उन्होंने उन सात श्रमिकों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने अपनी जान गंवाई।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का प्रधानमंत्री की सराहना
सुरंग के उद्घाटन के बाद आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से चुनाव कराए हैं। उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने योग दिवस पर राज्य का दर्जा देने का जो वादा किया था, वह पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने गगनगीर हमले में बलिदानी हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बयान
इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर को निराशा के दलदल से निकालकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया है। अब जम्मू कश्मीर की चर्चा आतंकवाद के लिए नहीं, बल्कि पर्यटन के लिए हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर का दौरा कर 41 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया था।