डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: रूस– यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर कीव पहुंचे है। ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेन से सफर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कीव पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ 7 घंटे ही कीव में रहेंगे।
राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी जल्द ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध पर दोनों नेता प्रमुखता से बात करने वाले हैं।
भारत माता की जय के नारे से पीएम मोदी का हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोग काफी उत्साहित दिखे और पीएम को देखते ही उन्होंने भारत माता की जय के नारे के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
सोवियत संघ के टूटने बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा
बता दें कि वर्ष 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। पीएम मोदी ट्रेन से यूक्रेन तक का सफर किया है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने यह भी खुलासा किया कि प्रधानमंत्री मोदी कीव में सात घंटे बिताएंगे।
संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर होगी चर्चा
वहीं, यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि वह जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर यूक्रेनी नेता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।