HomeUncategorizedब्रिक्स सम्मेलन के बाद ग्रीस के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री...

ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ग्रीस के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत, 40 साल बाद भारतीय पीएम पहुंचे है ग्रीस

विदेश : ब्रिक्स सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस पहुंचे हैं । मालूम हो कि 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर है। प्रधानमंत्री मोदी से पहले 1983 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ग्रीस गई थीं।
प्रधनमंत्री मोदी ग्रीस की अपनी पहली यात्रा पर एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पर काफी उत्साह के साथ उनका स्वागत किया गया।
ग्रीस पहुंचने पर एथेंस में होटल ग्रांडे ब्रेटेन के बाहर जुटे भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
बता दें कि ग्रीस में अपने दौरे पर पीएम मोदी ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू के साथ भी बैठक करेंगे। पीएम मोदी अपने यूनानी समकक्ष किरियाकोस मित्सोटाकिस से भी मुलाकात करेंगे और नेता दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह दोनों देशों के कारोबारी नेताओं से भी बातचीत करेंगे।
इस मौके पर ग्रीस के राजदूत दिमित्रियोस इओन्नौ ने कहा कि हम सुरक्षा, संस्कृति, व्यापार, अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण व्यापक साझेदारी है। हम भारत के लिए यूरोप का प्रवेश द्वार बनना चाहेंगे। हमारे बंदरगाह भारतीय उत्पादों के लिए यूरोपीय बाजारों के प्रवेश द्वार हो सकते हैं।
वहीं भारतीय विदेश प्रवक्ता क्वात्रा ने कहा कि यह यात्रा भारत और ग्रीस दोनों को आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर देगी और हमारे द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक और गहरा करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा का उद्देश्य सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करना, सैन्य स्तर पर आदान-प्रदान की गति को बढ़ाना, कर्मियों को प्रशिक्षण देना, मेक इन इंडिया कार्यक्रम में विशेष रूप से रक्षा उद्योग में यूनानी क्षमता को आमंत्रित करना होगा।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस में प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत करेंगे। ग्रीस में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी की यात्रा पर खुशी और उत्साह व्यक्त किया है। दोनों देशों के बीच पिछले उच्च स्तरीय आदान-प्रदान में जून 2018 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की यात्रा भी शामिल है।
मालूम हो कि ग्रीस के राष्ट्रपति ने भी 1998 में भारत का राजकीय दौरा किया था और तत्कालीन ग्रीक प्रधानमंत्री ने 2008 में भारत का दौरा किया था। ग्रीस भारत के महत्वपूर्ण यूरोपीय साझेदारों में से एक है, यूरोपीय संघ और नाटो का सदस्य है और यूरोप का प्रवेश द्वार है।

Most Popular