प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंचेंगे। यहां से वह देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे और साथ ही 13,480 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देश को देंगे। बिहार को भी इस दौरान कई बड़ी योजनाएं मिलने वाली हैं।
कश्मीर हमले के बाद कार्यक्रम रहेगा सादगीपूर्ण
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम पूरी तरह सादगी के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्हें न कोई औपचारिक स्वागत मिलेगा और न ही कोई सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे हेलीपैड से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
बिहार को मिलेंगी ये प्रमुख सौगातें:
- ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी पहल:
गोपालगंज में 340 करोड़ रुपये की लागत से रेल अपलोडिंग सुविधा और एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे राज्य में रसोई गैस आपूर्ति और तेज होगी।
साथ ही, 5030 करोड़ रुपये की बिजली वितरण परियोजना और 1170 करोड़ की बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। - रेल परियोजनाएं:
प्रधानमंत्री अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, जो सहरसा से मुंबई के बीच चलेगी।
नमो भारत रैपिड रेल सेवा की शुरुआत जयनगर से पटना के बीच की जाएगी।
इसके अलावा, पिपरा-सहरसा और सहरसा-समस्तीपुर के बीच नई रेल सेवाएं शुरू होंगी।
सुपौल-पिपरा, हसनपुर-बिथान, और खगड़िया-अलौली रेल लाइनों को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
छपरा और बगहा में दो लेन वाले रेल ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया जाएगा। - आवास योजनाओं में बड़ा ऐलान:
प्रधानमंत्री 15 लाख नए लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत मंजूरी प्रमाण पत्र सौंपेंगे।
साथ ही 1 लाख ग्रामीण और 54 हजार शहरी परिवारों को आवास की चाबियाँ भी दी जाएंगी। - महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम:
दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को 930 करोड़ रुपये का कम्युनिटी इनवेस्टमेंट फंड प्रदान किया जाएगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
कश्मीर हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पीएम की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और मधुबनी जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।