
मिरर मीडिया: पीएम मोदी 26 फरवरी को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 2000 से अधिक रेलवे ओवरब्रिज, रेलवे अंडर ब्रिज और अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगें । इस अवसर पर रेलवे द्वारा देशभर में 2047 के “विकसित भारत का विकसित रेल” विषय पर आधारित कविता, निबंध, पेंटिंग जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन में विजेता बच्चों से पीएम मोदी डिजिटली रूप से जुड़ेंगे तथा विजेता बच्चों को सम्मानित किया जाएगा ।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से आरओबी व आरयूबी का निर्माण किया जा रहा है। ताकि बढ़ती दुर्घटाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। वहीं धनबाद मंडल में 20 लोकेशन को चिन्हित किया गया है। जहां रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवरब्रिज सहित अमृत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन व शिलान्यास किया जा रहा है। जिसमें धनबाद मंडल के पाथरडीह, हजारीबाग रोड, पलामू में कजरी, सिंगरा, गढ़वा, तोलरा सहित अन्य स्थल शामिल हैं ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डीआरएम का कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि उद्घाटन के दिन सभी 20 लोकेशन पर 3586 स्कूली बच्चे और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगे स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा साथ ही सभी स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
बता दें कि आरओबी व आरयूबी के निर्माण से ट्रेनों और वाहनों या पैदल यात्रियों के बीच टकराव की संभावना को कमी आयेगी । साथ ही ट्रेनों के गुजरने से यातायात प्रवाह निर्बाध रहता है, इसकी दक्षता में सुधार होगी और भीड़भाड़ में भी कमी आएगी।