Homeदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 8वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 8वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा झंडा : देश आज मना रहा हैं 75वां स्वतंत्रता दिवस



मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले पर 8वीं बार तिरंगा झंडा फहराया। इस बाबत लाल क़िला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Guard Of Honour दिया गया। आपको बता दें कि आज देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर पहली बार लाल क़िला पर वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश होगी। देश में पहली बार आजादी के जश्‍न के मौके पर भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टर ने समारोह स्थल के ऊपर पुष्प वर्षा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री लाल क़िला की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहें हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 75वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। जय हिंद!’

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular