Homeमौसमबिहार, यूपी सहित इन राज्यों में भारी बारिश क़ी संभावना

बिहार, यूपी सहित इन राज्यों में भारी बारिश क़ी संभावना



मिरर मीडिया : मौसम विभाग के अनुसार उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्‍सों में 15 अगस्‍त को बारिश की संभावना जताई है। जबकि स्‍काईमेट वेदर के अनुसार मानसून अब एक बार फिर मध्‍य भारत में सक्रिय हो रहा है। इसके कारण 15 अगस्‍त को मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में जबरदस्‍त बारिश हो सकती है। ऐसा बंगाल की खाड़ी में 16 और 17 अगस्‍त को निम्‍न दबाव का क्षेत्र उत्‍पन्‍न होने के कारण होगा।

वहीं 15 अगस्‍त को पश्चिम बंगाल, बिहार तथा उत्तर प्रदेश की तराई वाले जिलों में भारी बारिश से बाढ़ की आशंका जताई गई है। 15 अगस्त को पूर्वी उप्र में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसून थोड़ा कमजोर पड़ा हुआ है, इसके चलते 16 अगस्‍त तक दिल्‍ली में बारिश होने की संभावना कम ही दिख रही है। पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में भी इस दौरान बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular