मिरर मीडिया : प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने गुरुवार को धनबाद अदालत में जमीन कारोबारी नन्हे खान की सरेआम हत्या के मामले में पुलिस के दबाव से तंग आकर नाटकीय ढंग से सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद नासिर खान ने जमानत अर्जी डाली थी। हालांकि धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में नासिर के अधिवक्ता उदय भट्ट एवं सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित की दलील सुनने के बाद नासिर खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मिडिया को पूरी जानकारी देते हुए नासिर खान के अधिवक्ता उदय भट्ट ने बताया कि नासिर खान जोकि प्रिंस खान के पिता है उन्होंने धनबाद अदालत में नन्हे हत्याकांड मामले में सरेंडर कर दिया है। बेल के साथ उनके जमानत अर्जी पर सुनवाई करने के बाद लोक आयोजक के विरोध के उपरांत मुख्य न्याय दंडाधिकारी के द्वारा जमानत को रद्द करते हुए रिमांड किया गया।