HomeधनबादDhanbad के IIT ISM के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण...

Dhanbad के IIT ISM के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किये प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा

Dhanbad के IIT ISM भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स) के नए निदेशक के रूप में प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया है। बता दें कि प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने 15 मई को प्रबंधन अध्ययन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जे.के. पटनायक से पदभार ग्रहण किया जो 1 जुलाई, 2023 से संस्थान के कार्यवाहक निदेशक के रूप में सेवारत थे।

बैठक कर Dhanbad के IIT ISM संस्थान में चल रही गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की ली जानकारी

इस दौरान उन्होंने Dhanbad के IIT ISM संस्थान के प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी डीन के साथ एक बैठक में भाग लिया और संबंधित डीन द्वारा दी गई प्रस्तुति के माध्यम से संस्थान में चल रही गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं का जानकारी और विवरण लिया।

Dhanbad के IIT ISM के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किये प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा
Dhanbad के IIT ISM के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किये प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा

प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक अलग पहचान

वहीं शाम को रजिस्ट्रार प्रबोध पांडे के नेतृत्व में संस्थान के सभी अधिकारियों के साथ नए निदेशक की एक बैठक भी निर्धारित की गई है।
प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपनी प्रशासनिक भूमिका के तहत उन्होंने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस में डीन, रिसर्च एंड एक्सटर्नल एंगेजमेंट और एसोसिएट डीन (आर एंड डी) के रूप में भी काम किया है। वह इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (IEEE) के दिल्ली अनुभाग के कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में साथ काम कर रहे हैं। उनकी शोध विशेषज्ञता Power System, Power Quality Studies, Renewable Energy and Smart Grid (विद्युत प्रणाली, विद्युत गुणवत्ता अध्ययन, नवीकरणीय ऊर्जा और स्मार्ट ग्रिड) के क्षेत्र में है।

सिलोव सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा

प्रोफेसर मिश्रा ने टाटा पावर, माइक्रोटेक और अन्य के साथ कई महत्वपूर्ण Industrial Consultancies (औद्योगिक परामर्श) पर भी कार्य  किए हैं। वह कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत सिलोव सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं। यह कंपनी विशेष रूप से घरेलू स्तर के साथ-साथ व्यावसायिक सेटअप में उपयोग किए जाने वाले Renewable Energy Source (नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों) से संबंधित उत्पादों में काम करती है, उदाहरण के लिए द्विदिश इलेक्ट्रिक वाहन आपूर्ति उपकरण, एसी आधारित ईवी चार्जर, डीसी आधारित ईवी चार्जर, ग्रिड कनेक्टेड सोलर इनवर्टर, स्मार्ट डीसी होम मैनेजमेंट सिस्टम, ऑनलाइन यूपीएस आदि।

कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा

उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं  जिसमें  उड़ीसा बिग्यान अकादमी द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड (1999), यंग साइंटिस्ट के लिए आईएनएसए मेडल (2002), आईएनएई यंग इंजीनियर अवार्ड (2002), आईएनएई सिल्वर जुबली यंग इंजीनियर अवार्ड (2012), द सामंता चंद्र शेखर पुरस्कार (2016), बिमल बोस पुरस्कार (2019) और NASI-रिलायंस प्लेटिनम जुबली पुरस्कार (2019), राष्ट्रीय मिशन इनोवेशन चैम्पियनशिप पुरस्कार (2019), INAE उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार (2021), इनोवेशन लीडरशिप अवार्ड (2023), प्रो. के.एल. चोपड़ा एप्लाइड रिसर्च अवार्ड (2023) सहित अन्य उल्लेखनीय हैं।

उन्हें INAE-SERB DST अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजी इनोवेशन नेशनल फ़ेलोशिप NASI (भारत), INAE (भारत) और IET (U.K.), IETE (भारत), IE (भारत) जैसी पेशेवर सोसायटी जैसी फ़ेलोशिप प्रदान की गई हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular