धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) द्वारा आज कुसुंडा में जनसंपर्क अभियान के तहत गेट मीटिंग और सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रेलवे कर्मचारियों, विशेषकर ट्रैकमैन, ट्रॉलीमैन, कीमैन और गेटमैन के अधिकारों और उनके लिए किए गए संघर्षों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में पी डब्लू आई और आरआरआई केबिन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया, जहां विभिन्न वक्ताओं ने ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (AIRF) और ECRKU द्वारा कर्मचारियों के लिए की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
रेलवे कर्मचारियों के लिए उपलब्धियां और लाभ
वक्ताओं ने बताया कि कैसे AIRF ने कर्मचारियों के लिए एलडीसीई ओपन टू ऑल की सुविधा उपलब्ध करवाई। ट्रैकमैन को 4200 ग्रेड पे दिलाने के लिए भी संघ निरंतर संघर्षरत है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में रेलवे कर्मचारियों को जो वेतन आयोग, उत्पादकता लिंक्ड बोनस और पेंशन सुविधाएं मिल रही हैं, वह सब AIRF के वर्षों के संघर्ष का परिणाम हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी रेलवे कर्मचारियों के हित में इस तरह की लड़ाई जारी रहेगी।
कार्यक्रम में ये लोग रहें उपस्थित
इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष, राजेश कुमार, बसंत कुमार दुबे, सोमेन दत्ता, नीलकमल खवास, आर.के. सिंह, जितेंद्र कुमार साहू, सुदर्शन महतो, परमेश्वर कुमार, रीतलाल गोप, विश्वजीत मुखर्जी, रंजीत कुमार सिंह, आर एन सिंह, रामा कुमार, आशीष कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार सिंह, सलिल कांति कुंडू, जीडीएस महापात्र, प्रशांत बनर्जी, सी एस प्रसाद, विमान मंडल, दिलीप कुमार, इजहार आलम और सुरेंद्र चौहान जैसी प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
इस सभा का उद्देश्य कर्मचारियों को उनके अधिकारों और उनके लिए की गई उपलब्धियों से अवगत कराना था। यूनियन के नेताओं ने कर्मचारियों को प्रेरित किया कि वे संगठन के साथ मिलकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाएं और संगठन का सहयोग बनाए रखें।