
मिरर मीडिया :रूस हमेशा से ही भारत का एक सच्चा दोस्त रहा है । जिसके चलते दोनों देशों के बीच डिफेंस से लेकर कई स्तर पर व्यापार होता रहा है । अक्सर प्रधानमंत्री मोदी और व्लादिमीर पुतिन एक दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं। इसी बीच अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की तारीफ की है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि भारत सरकार की इस नीति का भारतीय अर्थव्यवस्था पर वाकई में गहरा असर पड़ा है। इस पहल के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिला है।
बता दे की रूस में आयोजित एक आर्थिक सम्मेलन में बोलते हुए पुतिन ने कहा कि हमारे दोस्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट को लॉन्च किया था। उन्होंने इससे बहुत शक्तिशाली परिणाम प्राप्त किए। वहीं पुतिन ने यूक्रेन युद्ध के कारण रूस पर लगे प्रतिबंधों पर बोलते हुए कहा कि इसका कोई भी असर रूसी बाजार पर नहीं हुआ है।