जुगसलाई के पॉश अपार्टमेंट में सुरक्षा पर सवाल: बैकुंठ अपार्टमेंट की चोरी ने उड़ाई नींद

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र, डिकोस्टा रोड स्थित बैकुंठ अपार्टमेंट में शुक्रवार रात हुई लाखों की चोरी ने अपार्टमेंट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण गोयल के बंद फ्लैट से 18 से 20 लाख रुपये के कीमती जेवरात की चोरी हुई है, जिसने एक पॉश रिहायशी इलाके में भी सुरक्षा के दावों को झूठा साबित कर दिया है।

हाई-प्रोफाइल चोरी, सुरक्षा में बड़ी चूक
चोरों ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट को निशाना बनाया, यह दर्शाता है कि उन्हें बिल्डिंग की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। मुख्य द्वार का ताला (लॉक कटर से) काटकर अंदर सिर्फ़ चिटकनी लगाकर जाना यह बताता है कि यह चोरी किसी आम चोर का काम नहीं है, बल्कि यह पूरी योजना बनाकर की गई है। इस बड़ी वारदात ने अपार्टमेंट के अन्य निवासियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है और वे अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

जुगसलाई पुलिस की गहन जांच

घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस का प्राथमिक ध्यान अपार्टमेंट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर है, जिससे चोरों की पहचान और उनके प्रवेश व निकास का समय पता चल सके। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी बाहरी व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि को देखा गया था। इस हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह चोरी सुरक्षा के कड़े इंतजाम वाले माने जाने वाले क्षेत्र में हुई है।

Share This Article