Homeरांची5वें दिन भी ED की छवि रंजन से पूछताछ : जमीन घोटाला...

5वें दिन भी ED की छवि रंजन से पूछताछ : जमीन घोटाला मामले में कई को भेजा गया समन : आज भी इन लोगों से होगी पूछताछ

मिरर मीडिया : झारखंड में ED लगातार एक्शन में है। सेना जमीन घोटाला मामले में ED की कार्रवाई और पूछताछ जारी है। वहीं, आज 5वें दिन भी छवि रंजन से पूछताछ होगी। माना जा रहा है कि कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। कल छवि रंजन की ED रिमांड खत्म होगी। इसी क्रम में आज ED, सेना जमीन घोटाले से जुड़े सवाल प्रमोद प्रसाद, प्रेरणा सोनी और हरिशंकर परशुरामपुरिया से करेगी। आपको बता दें कि प्रमोद प्रसाद, प्रेरणा और हरिशंकर परशुरामपुरिया को ED ने नोटिस भेजा था। वहीं, इस मामले में ED सेना के कब्जे वाली जमीन के मालिक जयंत कर्नाड से ईडी पूछताछ कर रही है।

ईडी की जांच में जानकारी सामने आई है कि सेना की कब्जे वाली जमीन के फर्जी कागजात बनाकर प्रदीप बागची ने कब्जे में लिया था। जिसके बाद जमीन को जगतबंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष को बेचा गया था। आपको बता दें कि जमीन के मालिक जयंत कर्नाड के साथ ही ईडी ने खरीद बिक्री में शामिल 13 लोगों को समन जारी कर हाजिर होने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि सेना की जमीन को गलत तरीके से फर्जी कागजात के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री की गई। सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन पर फर्जीवाड़ा हुआ था। इस मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित 18 लोग ED की रडार पर हैं। वहीं, इस मामले में 18 लोगों के 22 ठिकानों पर ED ने छापेमारी कार्रवाई भी की थी। छापेमारी के बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular