टाटा-कांड्रा मार्ग पर सड़क सुरक्षा पर सवाल: दो भीषण हादसों के बाद स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस पर जांच का दबाव

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: सरायकेला ज़िले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से गुज़रने वाले टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर रात लगातार दो भीषण सड़क दुर्घटनाओं ने न सिर्फ़ कई लोगों को घायल किया, बल्कि ज़िले की यातायात व्यवस्था और पुलिस-प्रशासन के रवैये पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों घटनाओं के बाद सड़क पर घंटों हंगामा और अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा, जिसके चलते पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

पहली घटना :घोड़ा बाबा मंदिर के पास कार-बस की टक्कर के बाद हाथापाई
रात करीब 10 बजे, घोड़ा बाबा मंदिर के पास एक कार और एक सर्विस बस की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचों-बीच फंस गए, जिससे मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया।

हादसे के बाद बवाल: दुर्घटनास्थल पर तत्काल स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान, दोनों वाहनों के चालकों और सवारियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। इस हंगामे के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी।

पुलिस की कार्रवाई: सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौक़े पर पहुँची। पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराने और सड़क खाली कराने में सफलता मिली। इस टक्कर में चार से पाँच लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

दूसरी घटना: अवैध खड़े ट्रेलर से टकराई कार, चालक फरार
पहली घटना के कुछ ही देर बाद, रात करीब 11 बजे, डीवीसी मोड़ के पास एक और हादसा हो गया। मंगलम सिटी निवासी शशांक वर्मा की कार सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शशांक वर्मा की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि कार चालक शशांक वर्मा को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बच गए। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौक़े से अपना वाहन लेकर फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा गया।

स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश: प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
एक ही रात में दो बड़े हादसों से स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश पैदा हो गया है। उनका आरोप है कि इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण भारी वाहनों की तेज़ और लापरवाह आवाजाही और सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए ट्रेलर और अन्य भारी वाहन। स्थानीय निवासियों ने ज़िला प्रशासन से तत्काल यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की ज़ोरदार मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, आदित्यपुर थाना पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। देर रात तक पुलिस की ओर से इन घटनाओं पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।

Share This Article