तीन गोली के बाद भी बच जाती राधिका की जान, रहम की भीख मांगने पर सीने में उतार दी चौथी गोली

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। गुरुग्राम : गुरुग्राम के सेक्टर-57 में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की उनके पिता दीपक यादव (49) ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार दीपक ने राधिका पर पांच गोलियां चलाई, जिनमें चार गोलियां (तीन पीठ में, एक कंधे पर) लगी और एक गोली दिल में लगने से राधिका की मौत हुई। डॉक्टरों ने बताया कि अगर दीपक तीन गोलियों के बाद रुक जाता, तो राधिका की जान बच सकती थी। घटना के समय राधिका किचन में थी और मां मंजू यादव ने बुखार के कारण कमरे में होने की बात कही।

मंजू यादव ने बताया कि गोली की आवाज कुकर की सीटी के साथ मिली थी। जांच में सामने आया कि राधिका और दीपक के बीच टेनिस अकादमी और सोशल मीडिया रील्स को लेकर विवाद था। राधिका ने तीन दिन पहले पिता से झगड़े में कहा था, ‘न जहर खाऊंगी, न फांसी पर लटकूंगी, मैं जिंदगी जियूंगी।’ दीपक को लोगों के ताने (बेटी की कमाई खा रहा है) बर्दाश्त नहीं हुए। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया, और हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की। मां ने लिखित बयान देने से इनकार किया, जिसके बाद चाचा कुलदीप के बयान पर केस दर्ज हुआ। पुलिस राधिका के फोन की फॉरेंसिक जांच कर रही है।

Share This Article