Bihar: बिहार में नए वोटर जोड़ चुनाव में चोरी की साजिश, वोटर अधिकार यात्रा से पहले बोले राहुल गांधी

Neelam
By Neelam
3 Min Read

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार से ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। इस यात्रा से पहले महागठबंधन ने सासाराम में शक्तिप्रदर्शन किया। यात्रा के लिए राहुल गांधी सासाराम पहुंचे। खास बात यह रही कि इस मंच पर कांग्रेस के साथ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महागठबंधन के अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। इससे यात्रा की शुरुआत महागठबंधन की एकजुट ताकत के बड़े प्रदर्शन में तब्दील हो गई।

1 करोड़ नया वोटर पैदा कर दिया-राहुल गांधी

सासाराम से वोट अधिकार यात्रा आरंभ करने से पहले राहुल गांधी ने जनता संबोधित किया। राहुल ने लोगों से पूछा आपका मूड कैसा है। यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। आज बीजेपी संविधान को बिगाड़ने की कोशिश कर रही। जहां चुनाव होता है बीजेपी जीतती है। एकजुट पोल हमारी जीत बताती है अचानक बीजेपी जीत जाती है। जांच में पता चला निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में 1 करोड़ नया वोटर पैदा कर दिया। बीजेपी को सारा नया वोट मिला जाता है। कर्नाटक जांच शुरू किया तो बड़ा खुलासा हुआ। एक विधानसभा में 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुआ।

बिहार में नए वोटर जोड़ चुनाव में चोरी की साजिश- राहुल गांधी

राहुल गांधी यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा, इनकी साजिश है कि बिहार विधानसभा चुनाव में नए वोटर जोड़ कर चोरी करें, लेकिन बिहार की जनता ये नहीं करने देगी। पहले देश को पता नहीं था कि कैसे वोट की चोरी होती है, लेकिन हमने इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा दिया कि कैसे चोरी होती है। एनडीए अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है। आपका वोट चोरी किया जाता है और आपका पूरा धन 5 से 6 अरबपतियों को दिया जाता है। हमने लोकसभा में 50 परसेंट आरक्षण की दीवार तोड़ने को कहा, लेकिन बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने दबाव में कहा कि जाति जनगणना करेंगे। लेकिन वो ऐसा सही से नहीं करने वाले हैं। लेकिन हम सरकार में आने पर ऐसा करवाएंगे, वोट चोरी रुकवाएंगे।

पीएम मोदी सही मायने में जातिगत जनगणना नहीं करवाने जा रहे-राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कार्यक्रम में कहा कि मुझे पता है कि पीएम मोदी सही मायने में जातिगत जनगणना नहीं करवाने जा रहे हैं, लेकिन इंडिया ब्लॉक देश में सही मायने में जातिगत जनगणना सुनिश्चित करेगा। हम वोट चोरी को खत्म करेंगे और SIR की सच्चाई को उजागर करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लालू जी, डॉक्टर की सलाह के बावजूद यहां आने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया।

Share This Article