हाथियों के मूवमेंट से रेल परिचालन ठप, चक्रधरपुर मंडल में 20 और 21 दिसंबर को 8 मेमू ट्रेनें रद्द

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के सारंडा और आसपास के वन क्षेत्रों में हाथियों की सक्रियता को देखते हुए रेलवे ने यात्री सुरक्षा के लिए कड़ा कदम उठाया है। हाथियों के कॉरिडोर में लगातार आवाजाही के कारण 20 और 21 दिसंबर को 8 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसमें टाटानगर-गुआ, टाटानगर-चक्रधरपुर और चक्रधरपुर-राउरकेला जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे प्रशासन ने रेल पटरियों पर हाथियों से होने वाली संभावित टक्कर को रोकने के लिए ट्रेनों की गति सीमा भी कम कर दी है। हालांकि, ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मेमू ट्रेनों के बंद होने और मालगाड़ियों के सुचारू संचालन पर सवाल भी उठाए हैं। इससे पहले भी 18 और 19 दिसंबर को हाथियों के कारण 10 ट्रेनें रद्द की गई थी।

Share This Article