मोदी सरकार 3.0 के कैबिनेट मंत्रियों में भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज मंत्रालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला है। नव नियुक्त रेल मंत्री के मंत्रालय पहुंचने पर वहाँ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “प्रधानमंत्री को एक बार फिर से जनता ने आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया है। इसमें रेलवे का एक बड़ा रोल रहेगा। प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में रेलवे में बड़ा सुधार किया है। रेलवे हमारे देश की अर्थव्यवस्था की मज़बूत रीढ़ की हड्डी है। इसलिए रेलवे को केंद्र करके रखा गया है, एक भावनात्मक संबंध हैं, इसी विजन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मुझे दी गई है।