HomeDhanbadRailwayRailway New: कोटशिला स्टेशन पर एनआई कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन...

Railway New: कोटशिला स्टेशन पर एनआई कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग

कोटशिला (आद्रा): आद्रा रेल मंडल के कोटशिला स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के तहत एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य के कारण ट्रेनों के संचालन में कई अहम बदलाव किए गए हैं। यह कार्य 30 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक चलेगा, जिससे कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि अन्य को परिवर्तित मार्गों से चलाया जाएगा।

रद्द की गई ट्रेनें:

वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान एक्सप्रेस (13504/13503) – 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक।

आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल (08641/08642) – 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (18628/18627) – 1 दिसंबर को मुरी-गुंडा बिहार-चांडिल-टाटा-खड़गपुर के रास्ते चलेगी।

आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस (18428) – 1 दिसंबर को गोमो-अनारा-पुरुलिया-चांडिल के रास्ते चलेगी।

मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12366) – 1 दिसंबर।

रांची-दुमका एक्सप्रेस (13320) – 1 और 3 दिसंबर।

रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (12020) – 3 दिसंबर।

रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (18603) – 5 दिसंबर।

चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस (12019) – 2 और 5 दिसंबर।

दुमका-रांची एक्सप्रेस (13319) – 2 और 5 दिसंबर।

धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस (13351) – 2 और 5 दिसंबर।

आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (12818) – 2 दिसंबर।

पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365) – 2 और 5 दिसंबर।

पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस (18625) – 5 दिसंबर।

पुनर्निधारित ट्रेन:

धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (02831) – 5 दिसंबर को धनबाद से एक घंटे की देरी से खुलेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों का ध्यान रखें और संबंधित रेलवे अधिकारियों से समय-सारणी की पुष्टि कर लें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular