गोविंदपुर के CO धर्मेंद्र दूबे के साथ बालू तस्करों द्वारा मारपीट और मोबाइल छीनने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। CO की लिखित शिकायत पर बरवाअड्डा थाने में तीन नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई के दौरान हुआ हमल
CO ने बताया कि जिले में बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए खनन टास्क फोर्स की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात किसान चौक के पास अवैध बालू लदे एक हाइवा को पकड़ा गया। जांच के दौरान ड्राइवर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका और मौका पाकर फरार हो गया।
मारपीट और मोबाइल छीनने का आरोप
घटना के बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे और CO तथा उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। CO धर्मेंद्र दूबे ने बताया कि हमलावरों में से तीन को वे पहचानते हैं। इन तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।
अवैध कारोबार पर सख्ती जारी
CO ने स्पष्ट किया कि बालू के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की घटनाओं से कार्रवाई प्रभावित नहीं होगी, और अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्ती लगातार जारी रहेगी।
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी।