HomeDhanbadRailwayRailway News - Dhanbad से कोयंबत्तूर तक चलेगी 06064 धनबाद- कोयंबत्तूर स्पेशल...

Railway News – Dhanbad से कोयंबत्तूर तक चलेगी 06064 धनबाद- कोयंबत्तूर स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारिणी

Railway News – गर्मियों में अत्यधिक भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए Railway ने Dhanbad से ईरोड तक चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन का विस्तार कोयंबत्तूर तक करेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 2 एवं साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।  

विजयवाड़ा, झारसुगुड़ा, रांची से होते हुए 08.30 बजे Dhanbad Railway स्टेशन पहुंचेगी

Railway ने ट्रेन को किया विस्तार
Railway ने ट्रेन को किया विस्तार

बता दें कि गाड़ी संख्या 06063/ 06064 कोयंबत्तूर – धनबाद- कोयंबत्तूर स्पेशल (ईरोड- काटपाडी- विजयवाड़ा- विजयनगरम-  झारसुगुड़ा- राँची- बोकारो के रास्ते):- गाड़ी संख्या 06063 कोयंबत्तूर- धनबाद स्पेशल दिनांक 26.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबत्तूर से 11.50 बजे खुलकर रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।

Dhanbad से 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे कोयंबत्तूर पहुंचेगी

वहीं गाड़ी संख्या 06064 धनबाद- कोयंबत्तूर स्पेशल दिनांक 29.04.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे कोयंबत्तूर को पहुंचेगी।


KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular