Railway News रेलकर्मियों के अधिकारों के लिए ECRKU ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने उठाया कदम: टूर कार्यक्रम को रोकने का एक्शन लिया। यहां जानिए विस्तार से क्या है कर्मचारियों की मांगें:
डिजिटल डेस्क । धनबाद : ECRKU ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक धनबाद को रेलकर्मियों की विभिन्न मांगों को पूरा नहीं किए जाने तथा बुनियादी सुविधाओं की बहाली के प्रति प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मांगों के समाधान किए जाने के आग्रह के साथ साथ यह भी मांग किया गया है कि रेल कर्मियों की लंबित समस्याओं के समाधान होने तक मंडलीय कर्मचारी कल्याण कोष की राशि से प्रस्तावित अंडमान “टूर कार्यक्रम” को स्थगित किया जाए।
Railway News: रेलकर्मियों को पेयजल उपलब्ध कराएं – मो ज़्याऊद्दीन
जानकारी देते हुए ECRKU के अपर महामंत्री एवं धनबाद मंडल पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि इन मांगों को यूनियन पिछले दो साल से पी एन एम फोरम पर उठा रहे हैं, लेकिन रेल प्रशासन उपेक्षित और उदासीन व्यवहार कर रहा है। प्रशासन की इस टालमटोल की नीति से मंडल के अधिकांश रेलकर्मी काफी आक्रोशित हैं। एक तरफ दुर्गम भौगोलिक क्षेत्र में काम कर रहे रेलकर्मी पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाओं के अभाव को झेलने को विवश हैं, वहीं रेल प्रशासन ने कर्मचारियों के कल्याण कोष के पैसों से अंडमान टूर पर जाने के लिए आवेदन पत्र मंगाए हैं। अपने कठिन परिश्रम से रेलकर्मी धनबाद मंडल को नित नये ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं और बदले में प्रशासन उनके वाजिब भत्तों के भुगतान में असमर्थता जता रही है। सेक्शन में कुछ सुपरवाइजर निरंकुश व्यवहार कर रहे हैं और अपने मातहत कर्मचारियों का मानसिक व शारीरिक शोषण कर रहे हैं। मंडलीय अधिकारियों तक बात पहुंचाए जाने पर वो सुपरवाइजर का ही पक्ष लेते हैं और निचले स्तर के कर्मचारियों का स्थानांतरण कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि ECRKU की डिविजनल कमीटी की आपात जूम बैठक में इस बात को लेकर सर्व सहमति हुई है कि रेलकर्मियों की निम्नलिखित मांगें जब तक पूरी नहीं होती हैं तब तक टूर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। ECRKU ने अपनी मांगों की सूची और टूर कार्यक्रम को निलंबित करने का आग्रह पत्र मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी को सौंप दिया है और अब निर्णय मंडल रेल प्रशासन के हाथों में है।
यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास में बताया कि डिविजनल कमिटी की जूम बैठक में अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता और नेताजी सुभाष एवं एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सहित चोपन टू शाखा सचिव सी पी पाण्डेय, चोपन वन के सचिव उमेश सिंह, डाल्टनगंज सचिव सुनील कुमार सिंह, पतरातू टू के सचिव अजीत कुमार, पतरातू वन सचिव आर एन चौधरी, बरकाकाना सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, चन्द्रपुरा सचिव चंदन शुक्ल, गोमो सचिव पी के सिन्हा, गझंडी कोडरमा सचिव बी बी सिंह, धनबाद वन सचिव बी के दूबे, धनबाद टू सचिव आर के सिंह, धनबाद लाईन सचिव जे के साव, कतरास सचिव आई एम सिंह, पाथरडीह सचिव बी के साव ने उपस्थित होकर अपने विचार रखे।
ECRKU ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में शामिल मुद्दे:
1 ट्रैक मेन्टेनर के लिए 10 प्रतिशत इंडक्शन कोटा प्रक्रिया पूरी की जाए तथा यह प्रत्येक वर्ष समयानुसार आयोजित किया जाए।
2 धनबाद मंडल के फफराकुंड, मगरदहा, महदैया, मिर्चाधूरी, खुलदिल रोड आदि स्टेशनों पर जहाँ टैंकर द्वारा रॉ वाटर पहुंचाया जा रहा है वहाँ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।
3 मंडल रेल प्रबंधक भवन में शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ वाटर चिलर प्लांट लगाने काम किया जाए।
4 रेलवे बोर्ड के आदेश संख्या 155/2022 के आधार पर सभी विभागों के सुपरवाइजर के वेतन को अपग्रेड किया जाए।
5 रेलवे बोर्ड के आदेश संख्या 35/2021 तथा 89/2023 के अनुसार रेलकर्मियों को वेतन निर्धारण का विकल्प स्वीकृत किया जाए।
6 लम्बी अवधि से बीमार रेलकर्मियों को मेडिकल बोर्ड बिठा कर स्वास्थ्य परीक्षण कर निर्णय लिया जाए और जिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है उन्हें कल्याण कोष से आर्थिक सहायता दी जाए।
7 सुपरवाइजर की निरंकुशता से 40 से अधिक सिगनल कर्मियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल सका है। इस पर उच्च अधिकारी निर्णय लेकर पदोन्नति का लाभ देने के आदेश जारी करें।
8 गाड़ी प्रदीपन एवं वातानुकूलन विभाग को पहले की भांति विद्युत (सामान्य) के अंतर्गत करने के बोर्ड और जोनल आदेश को लागू किया जाए।
9 कर्मचारियों के टी ए, सी टी ए, रात्रि भत्ता, किमी भत्ता, ओ टी आदि का भुगतान बिना किसी रोक के वेतन के साथ ही किया जाए।
10 लम्बे सेक्शन के बीच स्थित आई बी पी और हाल्ट स्टेशन पर हैंडपंप और विश्राम शेड का निर्माण कराया जाए।
11 स्थानांतरण आवेदनों पर रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार त्वरित कार्यवाही की जाए।
12 रेलकर्मियों की मांगों के निष्पादन होने तक टूर कार्यक्रम को लंबित रखा जाए।
यह भी पढ़ें –
- नोट इतने कि मशीने थक गई : 16 घंटे से अधिक की छापेमारी के बाद ED ने संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम को किया गिरफ्तार, मिले कई ट्रांसफर पोस्टिंग के दस्तावेज
- Dhanbad दुर्घटना के बाद जागी यातायात पुलिस : वाहनों की जांच में जुटी
- Dhanbad LokSabha: स्क्रूटनी में तीन उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट, 25 अब भी मैदान में… 9 मई तक वापस लिए जा सकेंगे नाम
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।