डिजिटल डेस्क । धनबाद : Railway News 14.04.2024 और 21.04.2024 को आसनसोल मंडल के सीतारामपुर- झाझा मेन लाइन सेक्शन में मधुपुर- मथुरापुर के बीच ब्रिज नंबर 623 के गर्डर प्रतिस्थापन कार्य हेतु पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिस कारण निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन एवं आंशिक समापन किया जाएगा।
Railway News: परिवर्तित ट्रेनों के मार्ग
- 12.04.24 एवं 19.04.24 को वास्को डि गामा स्टेशन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17321 वास्को डि गामा- जसीडीह एक्सप्रेस का आंशिक समापन मधुपुर स्टेशन पर किया जाएगा। यह गाड़ी मधुपुर और जसीडीह के बीच रद्द रहेगी।
- 14.04.24 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस, जमालपुर- रामपुरहाट- सेंथिया- अंडाल- आसनसोल- प्रधानखूंटा- धनबाद होते हुए हैदराबाद को जाएगी।
- 14.04.24 एवं 21.04.24 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13331 धनबाद- पटना एक्सप्रेस का एवं पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13332 पटना- धनबाद एक्सप्रेस का, गया के रास्ते परिचालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
- IIT ISM Dhanbad: रैपअराउंड रीइन्फोर्समेंट तकनीक: सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर संजय कुमार शुक्ला ने बताया इस तकनीक से होगा भरपूर फायदा
- Lok Sabha Election 2024: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
- Dhanbad के इन संस्थानों को थाने में लाइसेंसी आर्म्स जमा किए जाने से किया गया विमुक्त, जाने क्यूं….
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।