HomeधनबादDhanbad के इन संस्थानों को थाने में लाइसेंसी आर्म्स जमा किए जाने...

Dhanbad के इन संस्थानों को थाने में लाइसेंसी आर्म्स जमा किए जाने से किया गया विमुक्त, जाने क्यूं….

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिला सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी Dhanbad में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के गणमान्य व्यक्ति एवं निजी व्यक्तियों की सुरक्षा तथा लाइसेंसी आर्म्स को सत्यापित कराकर संबंधित थाना में जमा कराने की विस्तृत समीक्षा की गई।

Dhanbad – समीक्षा में 13 लाइसेंसी आर्म्स को जमा कराने से किया गया विमुक्त

समीक्षा के क्रम में लाइसेंसी आर्म्स को जमा कराने से मुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद 13 लाइसेंसी आर्म्स को जमा कराने से विमुक्ति प्रदान की गई। वहीं एक आवेदक के पास 2 लाइसेंसी हथियार होने के कारण एक हथियार को संबंधित थाना में जमा कराने का आदेश समिति ने दिया।

Dhanbad – निजी अंगरक्षक की समीक्षा में 5 को क्लोज करने का निर्णय

Dhanbad लाइसेंसी आर्म्स जमा करने को लेकर बैठक
Dhanbad लाइसेंसी आर्म्स जमा करने को लेकर बैठक

साथ ही निजी अंगरक्षक की समीक्षा के बाद 5 अंगरक्षकों को क्लोज करने का निर्णय लिया गया। शेष अंगरक्षकों के भुगतान की समीक्षा के पश्चात समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

Dhanbad के इन संस्थानों के आर्म्स को थाना में जमा किए जाने से विमुक्त रखने का निर्णय

बैठक में Dhanbad जिले के सभी बैंक, सीएमआरआई, सीएमआईएफआर, बीसीसीएल, टिस्को जामाडोबा एवं अन्य संस्थानों की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आर्म्स को थाना में जमा किए जाने से विमुक्त रखने का समिति ने निर्णय लिया।

Dhanbad उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारी रहें मौजूद

बैठक में Dhanbad उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा) मौजूद रहे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular