डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति की बैठक की गई।
जिला सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने एसएसपी के साथ आसन्न लोकसभा आम चुनाव के निमित्त जिला में सांसद विधायक, जिला के वरीय पदाधिकारी समेत आम नागरिकों को उपलब्ध कराए गए अंगरक्षकों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उन्हीने लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने के लिए जिले में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। प्राप्त आवेदनों पर निःशुल्क और सशुल्क निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई। जिले में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से पूर्व में दिए गए अंगरक्षकों की भी समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को सूची को अद्यतन कर इसकी रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने विशेष शाखा को निदेश दिया कि जिन लोगों को अंगरक्षक दिए गए हैं, उनकी समीक्षा करें कि कितने लोगों को अब सुरक्षा की आवश्यकता है। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ कई अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निदेश दिए।
मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी. जनार्दनन, एसपी(शहरी) अजीत कुमार, एसपी(ग्रामीण) कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा) समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें –
- Election 2024: DC ने किया वल्नरेबल बूथों का भौतिक निरीक्षण, मतदाताओं से की निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
- Dhanbad: आखिर क्यों आया ? प्रेमिका को गुस्सा लोहे का सबल लेकर पहुंची प्रेमी के घर
- Supreme Court ने दी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस : Loksabha Election से पहले EVM-VVPAT पर उठे सवाल
- Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों की छूट वापस लेकर Railway ने कमाएं करोड़ों
- Dhanbad: ढुलू के खिलाफ सरयू राय धनबाद से पारी खेलने को तैयार, सभी पार्टियों से कर रहे हैं संपर्क, तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ भी खोला था मोर्चा
- तलगृह में जारी रहेगी पूजा,ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के पूजा पर रोक लगाने से SC ने किया इंकार
- अब्देल फतह अल-सिसी लगातार तीसरी बार मिस्र के राष्ट्रपति पद की संभालेंगे कमान,नई राजधानी के नए संसद परिसर में लेंगे शपथ
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।