Table of Contents
Railway ने Senior Citizen सीनियर सिटीजन्स का ट्रेन टिकट में छूट काट कर करोड़ों रूपये कमाएं हैं। बता दें कि Covid 19 कोरोना काल से पहले तक रेलवे द्वारा senior citizen सीनियर सिटीजन्स को ट्रेन टिकट में छूट दिया जाता था जिसका फ़ायदा उठाकर वरिष्ठ नागरिक ट्रेन से सफर करते थें। लेकिन कोरोना के बाद छूट ख़त्म कर दी और फायदा मिलना बंद हो गया है जो आजतक बंद है।
Railway ने छूट बंद कर 5800 करोड़ रुपये की कमाई की : RTI में हुआ ख़ुलासा
इसी के साथ बंद इस योजना से Railway ने करोड़ों कमाएं हैं। एक RTI के तहत पूछे गए सवाल के दिये गए जवाब से इस बात का पता चला है कि रेलवे ने Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराये में मिलने वाले इस छूट को वापस लेकर करीब 5800 करोड़ रुपये से ज्यादा की अतिरिक्त कमाई की है।
Covid 19 महामारी में लॉकडाउन के मद्देनज़र वर्ष 2020 में Railway ने छूट ली थी वापस
गौरतलब है कि Railway ने कोरोना काल में Covid 19 महामारी के मद्देनज़र वर्ष 2020 के 20 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसके साथ ही Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराये में दी जाने वाली छूट भी वापस ले ली थी।
Railway -महिला यात्रियों को 50 % और पुरुष एवं ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों को 40 % की छूट
Covid 19 यानी कोरोनाकाल के पहले तक Railway रेलवे महिला यात्रियों को ट्रेन किराये में 50 % और पुरुष एवं ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों को 40 % की छूट देता था। लेकिन छूट वापस लेने के बाद Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों को अन्य यात्रियों के समान ही किराया देना पड़ रहा है। रेलवे मानदंडों के अनुसार, 60 साल और उससे अधिक उम्र के पुरुष एवं ट्रांसजेंडर और 58 साल एवं उससे अधिक उम्र की महिलाएं को सीनियर सिटीजन्स माना जाता हैं।
ये भी पढ़े….
- इरफान अंसारी को मिला स्वास्थ्य, राधा कृष्ण किशोर को वित्त,झारखंड मंत्रिमंडल का बंटवारा, देखें पूरी लिस्ट
- मंत्री पद, विवाद और किस्मत का खेल: राधा कृष्ण किशोर बने चर्चा का केंद्र : इधर पत्र लीक से मचा बवाल
- अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुदामडीह पुलिस ने पकड़ा कोयला लदा ट्रक
- राज्यसभा में नोट मिलने का मामला : अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिली गड्डियां, जांच जारी
- रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, महंगाई काबू करने पर जोर – आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास