HomeDhanbadRailwaySenior Citizen वरिष्ठ नागरिकों की छूट वापस लेकर Railway ने कमाएं करोड़ों

Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों की छूट वापस लेकर Railway ने कमाएं करोड़ों

Railway ने Senior Citizen सीनियर सिटीजन्स का ट्रेन टिकट में छूट काट कर करोड़ों रूपये कमाएं हैं। बता दें कि Covid 19 कोरोना काल से पहले तक रेलवे द्वारा senior citizen  सीनियर सिटीजन्स को ट्रेन टिकट में छूट दिया जाता था जिसका फ़ायदा उठाकर वरिष्ठ नागरिक ट्रेन से सफर करते थें। लेकिन कोरोना के बाद छूट ख़त्म कर दी और फायदा मिलना बंद हो गया है जो आजतक बंद है।

Railway ने छूट बंद कर 5800 करोड़ रुपये की कमाई की : RTI में हुआ ख़ुलासा

इसी के साथ बंद इस योजना से Railway ने करोड़ों कमाएं हैं। एक RTI के तहत पूछे गए सवाल के दिये गए जवाब से इस बात का पता चला है कि रेलवे ने Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराये में मिलने वाले इस छूट को वापस लेकर करीब 5800 करोड़ रुपये से ज्यादा की अतिरिक्त कमाई की है।

Covid 19 महामारी में लॉकडाउन के मद्देनज़र वर्ष 2020 में Railway ने छूट ली थी वापस

#Railway
#Railway

गौरतलब है कि Railway ने कोरोना काल में Covid 19 महामारी के मद्देनज़र वर्ष 2020 के 20 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसके साथ ही Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराये में दी जाने वाली छूट भी वापस ले ली थी।

Railway -महिला यात्रियों को 50 % और पुरुष एवं ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों को 40 % की छूट

Covid 19 यानी कोरोनाकाल के पहले तक Railway रेलवे महिला यात्रियों को ट्रेन किराये में 50 % और पुरुष एवं ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों को 40 % की छूट देता था। लेकिन छूट वापस लेने के बाद Senior Citizen वरिष्ठ नागरिकों को अन्य यात्रियों के समान ही किराया देना पड़ रहा है। रेलवे मानदंडों के अनुसार, 60 साल और उससे अधिक उम्र के पुरुष एवं ट्रांसजेंडर और 58 साल एवं उससे अधिक उम्र की महिलाएं को सीनियर सिटीजन्स माना जाता हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular