HomeJharkhand NewsRailway News: भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट और सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट के फेरे में रेलवे...

Railway News: भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट और सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट के फेरे में रेलवे ने किया बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Railway News यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु भोपाल – सिंगरौली – भोपाल सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन के बजाय तीन दिन चलायी जाएगी एवं सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलायी जाएगी।

•11.06.24 से गाड़ी संख्या 22165 भोपाल- सिंगरौली सुपरफास्ट भोपाल से सिंगरौली के लिए सप्ताह में दो दिन (शनिवार, बुधवार) के बजाय तीन दिन (मंगलवार, बुधवार, शनिवार) चलायी जाएगी।


•14.06.24 से गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली- भोपाल सुपरफास्ट सिंगरौली से भोपाल के लिए सप्ताह में दो दिन (मंगलवार, गुरुवार) के बजाय तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार) चलायी जाएगी।


•12.06.24 से गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट सिंगरौली से हजरत निजामुद्दीन के लिए सप्ताह में एक दिन (रविवार) के बजाय दो दिन (रविवार, बुधवार) चलायी जाएगी।


•13.06.24 से गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली सुपरफास्ट हजरत निजामुद्दीन से सिंगरौली के लिए सप्ताह में एक दिन (सोमवार) के बजाय दो दिन (सोमवार, गुरुवार) चलायी जाएगी।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular