Table of Contents
Railway द्वारा यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए सहरसा से नई दिल्ली एवं धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
Railway इन तारीखों और समय पर सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलाईगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 05557/05558 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 05557 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 18.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05558 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 19.04.2024 को नई दिल्ली से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे।

धनबाद-आनंद विहार- सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का Railway करेगी परिचालन
गाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 19.04.2024 को धनबाद से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.04.2024 को आनंद विहार से 19.20 बजे खुलकर अगले दिन 16.54 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1 एवं शयनयान श्रेणी के 19 कोच होंगे।
- Bihar: “हमारी सरकार बनी तो वक्फ बिल कूड़े में फेंक देंगे”, तेजस्वी यादव का तीखा बयान
- चाईबासा कांड: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव खून चढ़ाने पर सीएम हेमंत की बड़ी कार्रवाई — सिविल सर्जन सहित सभी अधिकारी सस्पेंड
- तेतुलिया जंगल में CISF की बड़ी कार्रवाई — अवैध कोयला खनन पर छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त
- Bihar : धड़ाम से गिरे अनंत सिंह, चुनाव प्रचार के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे
- छठ महापर्व पर हजारीबाग में अनोखी पहल — 65 लाख की लागत से फल और घी सहित सभी पूजा सामग्री ‘नो प्रॉफिट-नो लॉस’ बाजार में उपलब्ध 🌾

