Railway News यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधा एवं सुगम आवागमन हेतु हावड़ा-इंदौर के मध्य एक फेरा विशेष ट्रेन चलायी जाएगी।
- गाड़ी संख्या 09335/ 09336 इंदौर- हावड़ा- इंदौर स्पेशल (उज्जैन- बीना- मैहर- माणिकपुर- प्रयागराज छिवकी- डीडीयू-गया-कोडरमा-पारसनाथ- गोमो-धनबाद-आसनसोल के रास्ते- गाड़ी संख्या 09335 इंदौर- हावड़ा स्पेशल दिनांक 03.05.24(शुक्रवार) को इंदौर से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 23.33 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 23.35 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, रविवार को 00.20 बजे पारसनाथ पहुंचेगी और यहाँ से 00.25 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 00.40 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 00.45 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 01.20 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 01.30 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं रविवार को 06.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा- इंदौर स्पेशल दिनांक 05.05.24(रविवार) को हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर 22.10 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 22.20 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 22.45 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 22.50 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 23.03 बजे पारसनाथ पहुंचेगी और यहाँ से 23.05 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 23.50 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 23.52 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।
सहरसा एवं पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी सं. 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 04.05.2024 को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 03.05.2024 को पटना से 21.30 बजे प्रस्थान कर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की बढ़ी हिरासत अवधि
- Jharkhand – कोडरमा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने किया नामांकन : बाबूलाल मरांडी रहें उपस्थित
- Dhanbad LokSabha Seat: जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष आज 3 उम्मीदवारों ने किया लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन
- LokSabha Elections 2024: धनबाद में चुनाव को लेकर आज तीन लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

