संवाददाता, धनबाद: उर्स त्योहार-2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने चिचाकी स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव 5 फरवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा। गाड़ियों को चिचाकी स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकने की अनुमति दी गई है।
इस व्यवस्था के तहत पूर्णियाँ कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस (18625) चिचाकी स्टेशन पर दोपहर 3 बजकर 12 मिनट पर पहुंचेगी और 3 बजकर 14 मिनट पर प्रस्थान करेगी। हटिया–पूर्णियाँ कोर्ट एक्सप्रेस (18626) सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी और 10 बजकर 17 मिनट पर प्रस्थान करेगी।
कोलकाता–जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151) शाम 6 बजकर 4 मिनट पर और जम्मूतवी–कोलकाता एक्सप्रेस (13152) सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर चिचाकी स्टेशन पर ठहरेगी। धनबाद–फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13307) रात 10 बजकर 52 मिनट पर और फिरोजपुर–धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13308) रात 3 बजकर 5 मिनट पर चिचाकी स्टेशन पर रुकेंगी।
रेलवे प्रशासन ने यह कदम त्योहार के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। इससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में अधिक सुविधा होगी।