संवाददाता, मिरर मीडिया: दक्षिण पूर्व रेलवे के मूरी-बरकाकाना खंड में ट्रैफिक-कम-पॉवर ब्लॉक की वजह से कई गाड़ियों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्या 68041/68042 (आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू) और गाड़ी संख्या 58023/58024 (टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर) का परिचालन पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा, गाड़ी संख्या 18613 (रांची-चोपन एक्सप्रेस) के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 25 जनवरी 2025 को रांची से टाटीसिलवे, मेसरा, बरकाकाना और टोरी होते हुए चलेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 18310 (जम्मू तवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस) के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 23 जनवरी 2025 को टोरी, बरकाकाना, मेसरा और टाटीसिलवे होते हुए रांची पहुंचेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन बदलावों का ध्यान रखें और अपनी यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन से जानकारी प्राप्त करें। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए प्रशासन ने कहा कि ये बदलाव परिचालन की आवश्यकताओं के तहत किए गए हैं।