ट्रेन में यात्री का चोरी/गुम हुआ बैग : रेलवे सुरक्षा बल ने सही सलामत किया सुपुर्द

KK Sagar
2 Min Read

पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत धनबाद मंडल में ऑपरेशन अमानत के तहत यात्रियों के चोरी या गुम हुए सामान को अभियान चलाकर खोजबीन कर बरामद किया जाता है जिसके बाद उस अमानत को उसके असली मालिक को सुपुर्द कर दिया जाता है। इसी क्रम में विगत दिनों रेलमदद रिफेरेंस नंबर 2024060201824 से किसी रविकान्त नामक यात्री के बैग चोरी या गुम होने की शिकायत प्राप्त हुई।

शिकायत मिलने के बाद खोजबीन करने के दौरान उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह तथा आरक्षी कुंदन कुमार प्रभाकर को धनबाद रेलवे स्टेशन मेन पोर्टिको के पास एक काले रंग का सिटी स्टाइल बैग बरामद किया गया। वहीं यात्री द्वारा बताया गये सामान को पाया गया।  इधर Dhanbad रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर शिकायतकर्ता यात्री रविकांत को सत्यापन के बाद बैग सुपुर्द कर दिया गया।

बरामद बैग एवं सामान की कुल अनुमानित कीमत 8 हजार बताया गया। यात्री ने बताया कि उनका पासपोर्ट, सर्टिफिकेट, पहचान पत्र और अन्य सामान बैग में था।

गौरतलब है कि भोजपुर आरा निवासी रविकांत ने बताया कि यात्रा के दौरान उनका काले रंग का CITY STYLE कंपनी का बैग चोरी/गुम हो गया है, जिसमें पैन कार्ड, पासपोर्ट, CDC (Continuous Discharge Certificate), ड्राइविंग लाइसेंस, SID (Seafarer Identity), डायरी, दो जोड़ी जूते, टाई, चार्जर, तथा पहनने के कपड़े थे। शिकायत के बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उनका बैग उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....