डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: रेल यात्रियों की सुरक्षा, समयबद्धता और ट्रेनों के निर्बाध संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली भारतीय रेलवे एक और अहम कदम की ओर बढ़ी है। बुधवार को पदमा स्टेशन लिमिट के अंतर्गत रेलवे ने T-28 मशीन की सहायता से प्वाइंट नंबर 51-A के डाउन लूप में प्वाइंट कन्वर्जन का तकनीकी कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण किया। यह कार्य सुरक्षा और संरचना की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
रेलवे के अनुसार, पूर्व में यह प्वाइंट 1:8.5 अनुपात में था, जिसे अब उन्नत कर 1:12 में परिवर्तित किया गया है। साथ ही, संबंधित क्रॉसओवर की लंबाई को भी संतुलित और तकनीकी दृष्टि से सटीक किया गया। महज तीन घंटों में इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण कर लिया गया, जो रेलवे की दक्षता और तत्परता का प्रमाण है।
इस अद्यतन कार्य से न केवल रेल संरक्षा और ट्रेनों की गति में सुधार होगा, बल्कि रखरखाव कार्यों में भी अपेक्षाकृत कम समय और संसाधनों की आवश्यकता पड़ेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार की तकनीकी उन्नति रेलवे की विश्वसनीयता और यात्रियों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाती है।