Railway चलाएगी गोमो, कोडरमा के रास्ते पुरी-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन, जाने खुलने का समय…

KK Sagar
2 Min Read

Railway द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गर्मी के मौसम को देखते हुए रेल यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधा एवं सुगम आवागमन हेतु एक और ट्रेन चलाई जाएगी। बता दें कि गोमो, कोडरमा के रास्ते पुरी- आनंद विहार टर्मिनल के मध्य एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी।

Railway 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से चलाएगी समर स्पेशल ट्रेन

Railway ने चलाया Summer Special ट्रेन
Railway ने चलाया Summer Special ट्रेन

गाड़ी संख्या 08481/ 08482 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल- पुरी स्पेशल (भुवनेश्वर- कटक- चांडिल-  मुरी- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया- डीडीयू- प्रयागराज- कानपुर- टुंडला के रास्ते):- गाड़ी संख्या 08481 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 29.04.2024 से 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से 23.45 बजे खुलकर मंगलवार को 13.00 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 13.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 14.00 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 14.02 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं बुधवार को 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

1 मई से 26 जून तक चलेगी 08482 आनंद विहार टर्मिनल- पुरी स्पेशल

गाड़ी संख्या 08482 आनंद विहार टर्मिनल- पुरी स्पेशल दिनांक 01.05.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 06.18 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 06.20 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 07.22 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 07.27 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं गुरुवार को 21.30 बजे पुरी पहुंचेगी।

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....