
डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बुधवार कि देर शाम जामताड़ा में हुए ट्रेन हादसे पर पूर्व रेलवे ने बयान जारी कर स्पष्ट कहा कि ट्रेन में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है।
जानकारी देते हुए पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने बताया कि विद्यासागर कासितार से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 से कम से कम दो किमी दूर ट्रैक पर चल रहे दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हुई है।
12 मौत की खबर सही नहीं
मित्रा ने कहा कि जैसे की 12 मौत की बात कही जा रही है वह सही नहीं है। जिन दो लोगों की मौत हुई है वे ट्रेन के यात्री नहीं बल्कि ट्रैक पर चल रहे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए।
तीन सदस्यीय जेएजी समिति का हुआ गठन
आसनसोल मंडल के जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक ट्रेन से कई यात्रियों के कुचलने की खबर से हड़कंप मच गया। रेलवे ने हालांकि फिलहाल दो मौतों की पुष्टि की है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।घटना की जांच के लिए पूर्व रेलवे ने तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया है।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
ट्रेन दुर्घटना पर पूर्व रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जामताड़ा स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 9199605431/9641823882 है। इसके अलावा आसनसोल स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7679523874/6294423832 जबकि चित्तरंजन स्टेशन का 9641923814 है।
सीएम चंपई सोरेन ने जताया दुःख
जामताड़ा रेल हादसे पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दुख जाहिर किया है। चंपई सोरेन ने लिखा कि कलझारिया स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है। प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।