Homeझारखंडधनबाद में एक मार्च को सुबह सात बजे से सड़कों पर रहेगी...

धनबाद में एक मार्च को सुबह सात बजे से सड़कों पर रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा, घर से निकलने से पहले देखें रूट चार्ट

डिजिटल डेस्क। धनबाद : धनबाद में एक मार्च को सुबह सात बजे से सड़कों पर रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा, 01. 03. 2024 को सुबह 07:00 बजे से 16:00 बजे शाम तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत सरकार के धनबाद जिला में प्रस्तावित भ्रमण कार्यकम के दौरान सुगम यातायात प्रवाह हेतु निम्नलिखित यातायात व्यवस्था की गई है

  1. बरटांड बस स्टैंड से किसी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित है।
  2. यात्री बस जो गोविन्दपुर के तरफ से या तोपचॉची के तरफ से आयेंगे उनका पड़ाव किसान चौक के पास हीं जी०टी० रोड पर होगा।
  3. महुदा/पुटकी के तरफ से आने वाले बसों का पड़ाव करकेन्द मोड़ पर होगा।
  4. निरंकारी चौक से मेमको मोड़ के रास्ते में किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन नहीं होगा।
  5. गोल बिल्डिंग से मेमको मोड़ के रास्ते में केवल छोटी वाहन (2/4 चक्का) धनबाद पब्लिक स्कूल तक ही आ पायेंगे।
  6. कुर्मीडीह से मेमको मोड़ तक किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन नहीं होगा।
  7. किसान चौक से निरंकारी चौक होते हुए कुर्मीडीह चौक से बिनोद बिहारी चौक तक केवल छोटी वाहनों का आवागमन रहेगा।
  8. धनबाद मोड़ (गोविन्दपुर) से बस / भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है।
  9. लियापुर बायपास मोड़ से आगे धनबाद की ओर बस / भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है।
  10. कॉको मोड़ से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  11. शक्ति चौक में तेतुलमारी थाना के तरफ से आनेवाले भारी वाहन / राजगंज थाना के तरफ से आनेवाले भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।
#रूट चार्ट
क्रम संख्यापोस्ट / स्थलनो-इन्ट्री प्वाइंट
1कतरास / राजगंज की तरफ से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों हेतु नो-इन्ट्री प्वाइंट (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन बरा आदि को छोड़ कर)कांको मोड़ (कतरास थाना)
2तोपचाची की तरफ से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों हेतु नो-इन्ट्री प्वाइंटकिसान चौक (बरवाड्डा थाना)
3गोविन्दपुर की तरफ से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों हेतु नो-एंट्री पॉइंटधनबाद मोड़ (गोविन्दपुर थाना)
किसान चौक (बरवाड्डा थाना)
4बलियापुर की तरफ से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों हेतु नो-एंट्री पॉइंटबलियापुर मोड़ वाएपास (सारयढेला थाना)
5कतरास/राजगंज/तेतुलमारी की तरफ से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों हेतु नो-इन्ट्री प्वाइंटशक्ति चौक (तेतुलमारी थाना)
#रूट चार्ट
क्रम संख्यापोस्ट / स्थलड्रोप गेट / बैरिकेड
1कांको मोड़ से घनबाद की तरक आने वाले सड़क पर1
2शकित चौक (तेतुलमारी की तरफ से शक्ति चौक, राजगंज की तरफ से शक्ति चौक आने वाले सड़क पर)2
3बिनोद बिहारी चौक से कुर्मीडीह चौक जाने वाले सड़क पर1
4किसान चौक से कुर्मीडीह जाने वाले सड़क पर1
5निरंकारी चौक से मेमको मोड जाने वाले सड़क पर1
6मेमको मोड़ (मेमको मोड़ से सिटी सेन्टर जाने वाले सड़क, मेमको मोड से गोल बिल्डिंग जाने वाले सड़क एवं मेमको हवाईअड्‌डा जाने वाले सड़क पर)3
7 कुर्मीडीह चौक (कुर्मीडीह से मेमको मोड़ जाने वाले सड़क एवं कुर्मीडीह से बिनोद बिहारी चौक जाने वाले सड़क पर)2
8धनबाद पब्लिक स्कूल के पास (गोल बिल्डिंग से धनबाद पस्तिक स्कूल के पास सड़क पर)1
9गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट से मेमको मोड जाने वाले सड़क पर1
10सिटी सेन्टर से मेमको मोड जाने वाले सड़क पर1
11गोविन्दपुर मोड से धनबाद आने वाले सड़क पर1
12बलियापुर मोड़ वायपास (बलियापुर जाने वाले सड़क पर)1
13बरवड्डा हवाईअड्डा के आगे कटिंग के पास सड़क पर1
#रूट चार्ट
  • हजारीबाग/कोडरमा/गिरिडीह आदि जिलो से तोपचाची होते हुए आने वाले बसों का तथा साहेबगंज/दुमका/जामताड/पश्चिम बंगाल आदि की तरफ से गोविन्दपुर होते हुए आने वाले बसों का पार्किंग स्थल जी०टी० रोड के दोनों तरफ बनें सर्विस लेन में होगा।
  • रांची/बोकारो/जमशेदपुर आदि जिलों से कांको मोड़ शक्ति चौक होते हुए कुर्मीडीह चौक तक आने वाले बसों का पार्किंग स्थल बिनोद बिहारी महतो चौक से भूली रोड़ एवं शक्ति चौक के तरफ सड़क के दोनों तरफ बनें सर्विस लेन में करेंगे।
  • किसान चौक से निरंकारी चौक होते हुए आने वाले 2/4 चक्का वाहनों का पर्किंग कुर्मीडीह चौक से पहले दाहिनें तरफ 500 मीटर अंदर मैदान में पार्किंग होगा।
  • शक्ति चौक तरफ से, पोलीटेकनीक मोड तरफ से एवं पाण्डरपाला भूली तरफ से आने वाले 2/4 चक्का वाहनों का पार्किग कुर्मीडीह चौक से बिनोद बिहारी चौक के बीच सर्विस लेन में होगा।
  • गोल बिल्डिंग से मेमको मोड़ की तरफ आने वाले 2/4 चक्का वाहनों का पार्किंग धनबाद पब्लिक स्कूल के पास से गोल बिल्डिंग की तरफ सड़क वो दोनों तरफ बनें सर्विस लेन होगा।
  • सिटी सेन्टर से मेमको मोड़ की ओर आने बाले सडक पूर्णतः बंद रहेगा इसलिए इस मार्ग से मेमको गोड़ आने वाले लोग गोल बिल्डिंग की तरफ से आएँगे।
क्रम संख्यावाहनों के प्रकारपार्किंग स्थल
1VIP पार्किंग (छोटी वाहन)मेगा स्पोर्ट्स कम्पलेक्स, धनबाद स्टेडियम
2छोटी वाहन/मोटरसाईकिलकुर्मीडीह मैदान
3छोटी वाहन/मोटरसाईकिलधनबाद पब्लिक स्कूल से गोल विल्डिंग सर्विस रोड़ पर
4छोटी वाहन/मोटरसाईकिलकुर्मीडीह चौक से बिनोद बिहारी चौक सर्विस रोड पर
5बस/छोटी वाहनबिनोद बिहारी चौक से शक्ति चौक सर्विस रोड़ पर
6बस/छोटी वाहनबिनोद बिहारी चौक से पाण्डरपाला मूली रोड़ पर
7बसकिसान चौक से राजगंज सर्विस रोड़ पर
8बसकिसान चौक से गोविन्दपुर सर्विस रोड पर
#रूट चार्ट
  • राजगंज, बरवड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो एवं ई-रिक्शा किसान चौक, निरंकारी चौक, कुर्मीडीह चौक, बिनोद बिहारी चौक होते हुए पोलिटेकनीक कॉलेज की तरफ जाऐंगे पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।
  • निस्सा, गोविन्दपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो एवं ई-रिक्शा गोल बिल्डिंग, स्टील गेट, रण्वीरवर्मा होते हुए स्टेशन की तरफ जाएँगे पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे
  • भूली, बिनोद बिहारी चौक के तरफ से आने वाले वाहन चन्द्रशेखर आजाद चौक (बेकारबांद) होते हुए रेलवे स्टेशन जाएंगे एवं वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।
  • गोल बिल्डिंग से मेमको मोड के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो एवं ई-रिक्शा के परिचालन पर प्रातः 07:00 बजे से 16:00 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।
mirrormedia
mirrormediahttps://mirrormedia.co.in
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views

Most Popular