Homeधनबादरेलवे को रोकना पड़ा हिल कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान : दिया...

रेलवे को रोकना पड़ा हिल कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान : दिया गया एक माह का मोहलत : 16 मार्च से पुनः चलेगा बुलडोजर

मिरर मीडिया : रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का एक बार फिर बुधवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा जिसके बाद अतिक्रमण अभियान को रोकना पड़ गया।

बता दें कि धनबाद के हिल कॉलोनी में रेलवे के अधिकारी अवैध तरीके से रह रहे लोगों को हटाने के लिए बुलडोजर के साथ पहुंचे थे जहां अतिक्रमणकारी बुलडोजर के आगे बैठ गए और इसका विरोध करते हुए मोहलत देने की मांग करने लगे।

वहीं स्थानीय का कहना था कि रेलवे प्रशासन से 1 महीने का मोहलत मांगा है यहां पर दो बेटियों की शादी होनी है इसलिए रेलवे प्रशासन तथा आरपीएफ ने उनकी मांगों को सुनते हुए 1 माह का मोहलत दी है भारी विरोध और लोगों की बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे के अधिकारी और पदाधिकारी बैरंग वापस लौट गए।

बता दें की रेलवे द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण तथा कब्ज़ा करने वालो के खिलाफ़ अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है। रेलवे अधिकारियों ने मानवता का परिचय देते हुए समाज हित में लोगो को राहत देते हुए एक अच्छ संदेश दिया है।

वहीं अगर लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लेते हैं तो ठीक है वरना 16 मार्च से पुनः रेलवे द्वारा अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने का कार्य शुरु किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular