Homeराज्यJamshedpur Newsरंग-बिरंगी राखियों से सजी भाईयों की कलाई, रक्षाबंधन लेकर लोगों में...

रंग-बिरंगी राखियों से सजी भाईयों की कलाई, रक्षाबंधन लेकर लोगों में उत्साह

जमशेदपुर : भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार गुरूवार को जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। भोर से ही हर जगह खूब चहलपहल दिख रही है। भाई बहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार बुधवार और गुरूवार दोनों दिन मना रहें है।

कुछ लोगों ने बुधवार को भद्रा होने से कारण रात में रक्षाबंधन का पर्व मनाया। वहीं कुछ लोग गुरूवार को पूरे दिन राखी का पर्व मना रहें है। सुबह लोगाें ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया।

भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। सुबह बहनें भाई के घर के लिए निकल पडी। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया। बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिल रहा है।

Most Popular