जमशेदपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर के समर्थन में रैली, कानपुर की गिरफ्तारी पर रोष

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम’ के बैनर लगाने पर हुई गिरफ्तारी के विरोध में अब जमशेदपुर में भी मुस्लिम समुदाय एकजुट हो गया है। धतकीडीह क्षेत्र की मुख्य सड़क सहित कदमा जाने वाले मार्ग पर अचानक ‘आइ लव मोहम्मद’ लिखे बैनर और पोस्टर नज़र आने लगे, जिससे स्थानीय लोगों में हलचल मच गई।

इसी समर्थन में मानगो के चेपा पुल और जुगसलाई में मुस्लिम समुदाय ने रैली निकाली। जुगसलाई ईदगाह मैदान में आशिकान-ए-रसूल कमेटी ने ‘आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम’ के बैनर तले एक धार्मिक जनसभा का आयोजन किया। इस सभा में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने शिरकत की। उन्होंने कानपुर में बच्चों को बैनर और तख्तियां लेकर घूमने पर की गई गिरफ्तारी पर गहरी नाराजगी जाहिर की।

हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि चंद बच्चों की गिरफ्तारी की वजह से ही आज न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पूरे आलम-ए-इस्लाम के मुसलमान सड़कों पर ‘आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम’ की तख्ती लेकर निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रगुज़ार हैं कि उनकी कार्रवाई ने इस आंदोलन को जन्म दिया।

Share This Article