Homeदेशराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पहले 30 दिसंबर को अयोध्या में 15 किमी...

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पहले 30 दिसंबर को अयोध्या में 15 किमी लंबा रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, हवाई अड्डा सहित कई परियोजनाओं का होगा उद्दघाटन

देश: अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरे ज़ोर –शोर से जारी है। प्रभु श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है।

वहीं, अयोध्या में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बस टर्मिनल और आवागमन को सुगम बनाने वाली तमाम सुविधाएं विकसित की जा रही है। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी होगा।इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।रोड शो 15 किलोमीटर लंबा होगा, जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 27, धर्म पच, लता मंगेशकर चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार, मोहबरा चौराहा से होते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन तक जायेगा।

जानकारी साझा करते हुए अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने रविवार को बताया कि पीएम मोदी पहले अयोध्या हवाई अड्डे का उ‌द्घाटन करेंगे।इसके बाद वह रोड शो करते हुए सड़क मार्ग से अयोध्या रेलवे स्टेशन जायेंगे, जहां वह वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे।बाद में वह सड़क मार्ग से हवाई अड्डे लौटेंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी पांच किमी लंबे फ्लाईओवर का भी शिलान्यास करेंगे। यह फ्लाईओवर अयोध्या रेलवे स्टेशन को अयोध्या हवाई अड्डे से जोड़ेगा।

Most Popular