रामगढ़: भाकपा का 12 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन — भूमि बैंक रद्द, कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर 12 नवंबर को करेगी प्रदर्शन

KK Sagar
3 Min Read

रामगढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) जिला परिषद की बैठक खुर्शीद अहमद कुरेशी उर्फ आजाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनिरुद्ध कुमार, राज्य परिषद सदस्य नेमन यादव और मेवा लाल प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक की शुरुआत में हजारीबाग के वरिष्ठ साथी राम अवतार भारती और धनबाद जिला के पूर्व सचिव बद्री सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने चंडीगढ़ में हुए महाधिवेशन और रांची में आयोजित राज्य सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि राज्य में मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण हेतु आदिवासी, दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए पार्टी ने भूमि संबंधी मुद्दों पर जबरदस्त आंदोलन छेड़ने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा बनाई गई भूमि बैंक को रद्द करने, गैर-मजरूआ भूमि की रसीद फिर से शुरू करने, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा महिलाओं को कर्ज के जाल में फंसाने का विरोध करने और किसानों व महिलाओं के ₹1 से लेकर ₹1 करोड़ तक के कर्ज को माफ करने जैसी मांगों को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा।

पाठक ने कहा कि बेरोजगारों को ₹10,000 मासिक भत्ता देने, भूमिहीनों को खेती हेतु ढाई एकड़ भूमि देने और गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए 10 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई गई है।

इन सभी मुद्दों को लेकर 12 नवंबर को भाकपा द्वारा उपायुक्त कार्यालय, रामगढ़ के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही एसआईआर (समान पहचान रजिस्टर) के विरोध में जिलेभर में जनजागरण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया है।

महेंद्र पाठक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई, बेरोजगारी और बदहाली बढ़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत कर जनआंदोलन तेज करने की अपील की।

बैठक में जिला सचिव कयुम मलिक, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनिरुद्ध कुमार, नीमन यादव, नेवा लाल प्रसाद, सुरजीत कुमार उर्फ मिंटू, अविनाश बेड़िया, राजकिशोर बेड़िया, दुखन महतो, गुड्डा भाई, कालीचरण मांझी, शत्रुघ्न शुक्ला, विजय मिश्रा, शांति देवी, मनोज पहन, नारायण प्रजापति और कमालुद्दीन अंसारी सहित कई नेता उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....