तीसरी बार Dhanbad के सहायक उत्पाद आयुक्त बने रामली लाला रवानी : अवैध शराबों की बिक्री पर रोक लगाना होगी प्राथमिकता

KK Sagar
1 Min Read

Dhanbad के नए सहायक उत्पाद आयुक्त के रूप में रामली लाला रवानी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि तीसरी बार रामली लाला रवानी धनबाद के नए सहायक उत्पाद आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वहीं पद सँभालने के बाद उन्होंने बताया कि राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिले में अवैध शराबों की बिक्री पर पूर्णत पाबंदी रहेगी और अंकुश लगाने को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाए जाएंगे। जबकि पुलिस बल की संख्या बढ़ाने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि शराब दुकानों में MRP से अधिक कीमत वसूले जाने के खिलाफ शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

विदित हो कि इससे पूर्व भी धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त के रूप में 2 बार रामली लाला रवानी कार्य कर चुके हैं धनबाद में इस बार उनका तीसरा पदस्थापना है इसके अलावे निरसा के अंकुर बायोकेम में अधीक्षक के पद पर भी कार्य करेंगे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....